एडीएम ने की सीएम डैशबोर्ड, आइजीआरएस के कार्यों की समीक्षा
Muzaffar-nagar News - एडीएम ने की सीएम डैशबोर्ड, आइजीआरएस के कार्यों की समीक्षाएडीएम ने की सीएम डैशबोर्ड, आइजीआरएस के कार्यों की समीक्षाएडीएम ने की सीएम डैशबोर्ड, आइजीआरएस

शुक्रवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार की अध्यक्ष में जिला पंचायत के सभागार में सीएम डैशबोर्ड,आईजीआरएस, राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक हुई है। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जो लक्ष्य निर्धारित किया गया उसे शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए विभाग से सम्बन्धित रैंक में आपेक्षित सुधार लाने की आवश्यकता है, जिससे जिले की ओवर ऑल रैंकिंग और बेहतर हो सके। उन्होंने कर करेततर की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली का जो लक्ष्य दिया गया है उसके अनुसार सश प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए। सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग कार्य को अद्यतन रखा जाए। आईजीआरएस शिकायत का निस्तारण सही ढ़ंग किया जाए। शिकायतकर्ता संतुष्ट है या असंतुष्ट शिकायतकर्ता से फोन से वार्ता कर शिकायतकर्ता का फीडबैक भी संबंधित अधिकारी द्वारा लिया जाए । निरीक्षण में संबंधित अधिकारी आख्या ली गई है तो उसका जियो टैग फोटो अपलोड अवश्य किया जाए तथा उसको टिप्पणी में भी अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि अ और इ श्रेणी वाले अधिकारी गण अपनी श्रेणी बनाए रखें। जो विभाग ए श्रेणी में है वह अपने शिकायतों के निस्तारण में सुधार अवश्य लाएं जिससे रैंकिंग में सुधार हो सके। बैठक के उपरांत ई डिस्टिक मैनेजर प्रिंस जैन द्वारा ई-ऑफिस से संबंधित कार्यो को प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।