High School District Topper Yashi Aspires to be a Doctor for Social Service डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है यशी , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsHigh School District Topper Yashi Aspires to be a Doctor for Social Service

डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है यशी

Bijnor News - हाईस्कूल की जिला टॉपर यशी डाक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है। उसने अपने माता-पिता और गुरुजनों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। यशी ने बिना ट्यूशन के 15 घंटे पढ़ाई की और फिल्में या टीवी नहीं देखती।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 26 April 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है यशी

हाईस्कूल की जिला टॉपर यशी डाक्टर बनकर समाज सेवा करना चाहती है। यशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया है। राजेश्वरी मॉर्डन पब्लिक इंटर कालेज कशमीरी की छात्रा यशी ने बताया कि उसने अपने परिवार की स्थिति को देखा है और वह डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। स्कूल समय को मिलाकर करीब 15 घंटे पढ़ाई करती है। यशी के पास मोबाइल भी नहीं है। पूरे परिवार में एक ही मोबाइल है। जो पिता के पास रहता है। यशी फिल्मे न बराबर देखती है, यही कारण है कि पूछने पर पांच फिल्मों के नाम यशी नहीं बता सकी। यशी ने बताया कि टीवी भी न के बराबर देखती हैं और बिना ट्यूशन के ही स्कूल की पढ़ाई और सेल्फ स्टडी कर यह मुकाम पाया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा अपने कॉलेज के शिक्षकों को दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।