High-Speed Truck Crashes into House and Tractor in Giddhaur 10 Lakh Damage Estimated अनियंत्रित हाइवा घुसा मकान में, सड़क के किनारे खड़ा ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन को किया क्षतिग्रस्त, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsHigh-Speed Truck Crashes into House and Tractor in Giddhaur 10 Lakh Damage Estimated

अनियंत्रित हाइवा घुसा मकान में, सड़क के किनारे खड़ा ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन को किया क्षतिग्रस्त

अनियंत्रित हाइवा घुसा मकान में, सड़क के किनारे खड़ा ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन को किया क्षतिग्रस्तअनियंत्रित हाइवा घुसा मकान में, सड़क के किनारे खड़ा ट्रैक्टर थ

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 25 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित हाइवा घुसा मकान में, सड़क के किनारे खड़ा ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन को किया क्षतिग्रस्त

गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के बजरंगबली मोहल्ला में गुरुवार की देर रात एक अनियंत्रित हाइवा मकान, चारदीवारी के साथ-साथ सड़क के किनारे खड़ा ट्रैक्टर थ्रेसर मशीन में जोरदार टक्कर मार दी। बताया गया कि कटकमसांडी डिपो से हाइवा वाहन कोयला अनलोडिंग कर टंडवा जा रहा था। इसी क्रम में बजरंगबली मोहल्ला स्थित पाठक दांगी के खड़े ट्रैक्टर व थ्रेसर मशीन, ब्रह्मदेव के चारदिवारी में टक्कर मारते हुए लक्ष्मण प्रसाद घर में जा घुंसा। इस घटना में करीब 10 लाख रुपया के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के पश्चात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पाठक दांगी का ट्रैक्टर व थ्रेसर मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं ब्रह्मदेव दांगी की चारदीवारी क्षतिग्रस हो गया। जबकि लक्ष्मण प्रसाद का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त हाइवा वाहन को प्रशासन द्वारा नहीं हटाया गया था। वही ग्रामीणों ने पहले मुआवजा की भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। इसके पश्चात ही हाईवा वाहन को घटना स्थल से हटाने की बात कह रहे हैं। बताते चलें कि निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज रफ्तार से हाइवा इस रोड में चलाया जाता है। हाईवा किस रफ्तार से गुजरती है यह थाना के लोग भी जानते हैं, क्योंकि गिद्धौर थाना के सामने से ही हाईवा गुजरती है। इसके साथ-साथ शराब का सेवन कर भी चालकों द्वारा हाइवा चलाया जाता है, जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।