पंचायत कमेटी के पुनर्गठन हेतु पंचायत प्रभारी नियुक्त
केरसई में प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा ने की। नए पंचायत प्रभारियों की नियुक्ति की गई और उन्हें दिशा निर्देश दिए गए।...

केरसई, प्रतिनिधि। प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन को लेकर शुक्रवार को प्रखण्ड प्रभारी सह जिप सदस्य समरोम पौल तोपनो की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा ने किया। बैठक में पंचायत कमिटि के पुनर्गठन के लिए पंचायत प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी नव नियुक्त पंचायत प्रभारियों को समरोम पौल तोपनो ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, जिप सदस्य प्रेमा बाड़ा, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष जॉर्ज वाल्टर सोंरेग, जिला सचिव मनोहर कुमार, सांसद प्रतिनिधि मुंस खेस्स,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार, ग्रेगोरी कुल्लू, नोवेल मिंज, तिंतुश बाड़ा, बसारत अंसारी, मुखिया बसंती लकड़ा, असरानी एक्का, शम्भू प्रसाद, अरविंद यादव, पूर्व मुखिया बालासियुस खेस्स, अजयदान कुजूर, मनु यादव आदि उपस्थित थे। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।