पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर भाजपाइयों द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च
पहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर भाजपाइयों द्वारा निकाला गया कैंडल मार्चपहलगाम में आतंकवादी हमले को लेकर भाजपाइयों द्वारा निकाला गया कैंडल मार्चपहलगाम

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर भाजपा इटखोरी मंडल के द्वारा भाजपाइयों ने झंडा चौक इटखोरी में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि अब शांति की गुंजाइश नहीं रही। देश आतंकवाद के जहरीले तीरों से लगातार छलनी हो रहा है। पहलगाम की घटना ने देशवासियों को झकझोर दिया है. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए गए। कार्यक्रम में रणधीर सिंह युवा मोर्चा मंडल महामंत्री आशीष मिश्रा, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष श्री राम चौरसिया, भाजपा नेता जय दास सुरेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह राजेश नायक तथा उनके छात्र-छात्राएं भाजपा नेता शक्ति सिंह, मुकेश भारती, नगिन सिंह, बबलू राय, रणधीर सिंह, सोनू कुमार दांगी, बबलू दांगी, गोलू दांगी, सुनील दांगी तथा सैकड़ो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।