Payment Delay for 300 Beneficiaries in Barwadih Housing Scheme 300 लाभुको को पहली किस्त की नहीं मिली राशि, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsPayment Delay for 300 Beneficiaries in Barwadih Housing Scheme

300 लाभुको को पहली किस्त की नहीं मिली राशि

बरवाडीह में अबुआ आवास योजना के तहत 300 लाभुको को पहली किस्त की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। राशि के अभाव में लाभुक आवास का निर्माण शुरू नहीं कर पा रहे हैं। विभागीय रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारSat, 26 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
300 लाभुको को पहली किस्त की नहीं मिली राशि

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में दूसरे फेज के अबुआ आवास के करीब 300 लाभुको को पहली किस्त की राशि का भुगतान अब तक नही हो पाया है। राशि के अभाव में लाभुक आवास का निर्माण शुरू नही कर पा रहे हैं। उनके आवास निर्माण में देरी हो रही है। किस कारण उन लाभुको को पहली किस्त की राशि भुगतान नहीं हो पा रहा है,यह पता नही चल पा रहा है। विभागीय रिपोर्ट के अनुसार दूसरे फेज के 1780 लाभुको को अबुआ आवास आवंटित किए गए हैं। उनमे से लगभग 1480 लाभुको को पहली किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है। वह आवास का निर्माण भी शुरू कर दिए हैं। कई को दूसरे क़िस्त की भी राशि आनी शुरू हो गई है,लेकिन उनमे से करीब 300 लाभुको को पहली किस्त के 30 हजार रुपये उनके बैंक खाता में अब तक नही भेजा गया है। इधर पीएम आवास के ब्लॉक कोआर्डिनेटर दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होने बताया कि विभागीय स्तर पर अभी उन लाभुको को पहली किस्त की राशि भुगतान को रोक दिया गया है। इसकी वजह का ठीक ढंग से पता नही चल पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।