बोलेरो-मोटरसाइकिल टक्कर में घायल
गढ़वा के चिनिया थानांतर्गत चपकली बस्ती में बोलेरो और मोटरसाइकिल की टक्कर में रविंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। वह अपने घर से बहन के घर जा रहे थे। टक्कर के बाद परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में...

गढ़वा। चिनिया थानांतर्गत चपकली बस्ती के पास बोलेरो व मोटरसाइकिल के टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति चपकली गांव निवासी प्रभु भुइयां का पुत्र रविंद्र कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रविंद्र अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गढ़वा थाना क्षेत्र के लगमा गांव अपने बहन के यहां जा रहा था। उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। घटना कि जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे घायल अवस्था में उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।