दो प्रखंडों में बहुत जल्द शुरू होगा अंडरपास निर्माण : सांसद
चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने लातेहार, छिपादोहर, बरवाडीह और केचकी में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के बाद ग्राम कंचनपुर, मंगरा और उकामांड़ में अंडरपास का निर्माण शुरू करने की बात कही। वे रेल मंत्री के...

बेतला, प्रतिनिधि। चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने कहा है कि संसदीय क्षेत्र के लातेहार, छिपादोहर,बरवाडीह और केचकी में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होने के बाद अब बहुत जल्द ग्राम कंचनपुर, मंगरा और उकामांड़ में अंडरपास का निर्माण भी शुरू कराया जाएगा। इसके लिए वे लगातार रेलमंत्री के संपर्क में हैं। सांसद कालीचरण ने अंडरपास के अभाव में लोगों के कई तरह की परेशानियों का सामना करने की बात बताते कहा कि जनता की समस्याओं को दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं लातेहार जिला मुख्यालय समेत क्षेत्र के सभी चार स्टेशनों पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और तीन जगहों में अलग-अलग अंडरपास निर्माण के लिए सार्थक पहल किए जाने को लेकर जिप सदस्य कन्हाई सिंह, रेलयात्री संघर्ष समिति के अध्यक्ष फौजदार सिंह,भाजपा के ईश्वरी सिंह,मनोज प्रसाद,दिलीप यदुवंशी,कमलेश यादव दीपक तिवारी, मनोज ठाकुर, जयगोविंद मिस्त्री,हरेराम सिंह आदि ने सांसद कालीचरण सिंह के प्रति हार्दिक आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।