बाइक से शराब ले जाते धंधेबाज गिरफ्तार
मधवापुर बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों ने नेपाल से शराब की खेप ले जा रहे 19 वर्षीय चंदन कुमार को पकड़ा। उसके पास से 53 बोतल शराब बरामद की गई। चंदन दरभंगा जिले के कमतौल गांव का निवासी है। उसे न्यायिक हिरासत...

मधवापुर, निज प्रतिनिधि। नेपाल से बाइक पर शराब की खेप ले जा रहे एक धंधेबाज को मधवापुर बॉर्डर के पास सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। इस मामले में संबंधित बाइक और उस पर लदी 53 बोतल शराब बरामद की गयी गयी है। यह कार्रवाई मधवापुर एसएसबी के जवानों ने गुरुवार की रात गश्ती के दौरान की। मामला इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर नंबर 295/6 से करीब एक सौ मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर का है। एसएसबी ने पकड़े गये आरोपी के साथ जब्त सामानों को मधवापुर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया 19 वर्षीय आरोपी चंदन कुमार दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के कमतौल गांव निवासी मनोज साह का बेटा है। वह नेपाल से भारतीय बाजार की ओर बाइक पर शराब की खेप ले जा रहा था। उसके खिलाफ थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी ने एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।