29 अप्रैल को खुल रहा है यह IPO, कंपनी ने 55 से 58 रुपये सेट किया प्राइस बैंड
Arunaya Organics Limited IPO में अधिकतम 20 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 40 प्रतिशत और एनआईआई के लिए 40 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा।

IPO News: शेयर बाजार में अनिश्चितताओं के बीच Arunaya Organics Limited IPO खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 29 अप्रैल को खुलेगा। निवेशकों के पास आईपीओ (IPO Updates) पर दांव लगाने के लिए 2 अप्रैल तक का मौका रहेगा। आज शुक्रवार को एसएमई कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि 55 रुपये से 58 रुपये प्राइस बैंड है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। इस लॉट साइज की वजह से निवेशकों कम से कम 1,16,000 रुपये का दांव लगाना होगा।
क्या करती है कंपनी
Arunaya Organics Limited की स्थापन 2010 में हुई थी। कंपनी स्पेशिएलिटी डाई बनाती है। कंपनी टेक्सटाइल, पेंट्स,प्लास्टिक, माइनिंग और फूड प्रोसेसिंग के लिए हाई क्वालिटी केमिकल प्रोडक्ट्स बनाती है।
कंपनी के आईपीओ का साइज 33.99 करोड़ रुपये का है। कंपनी के आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फार से दोनों शामिल है। कंपनी 52.60 लाख फ्रेश शेयर और 6 लाख शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। बता दें, इस एसएमई कंपनी का आईपीओ एनएसई में लिस्ट होगा।
किसके लिए कितना हिस्सा आईपीओ में रहेगा?
Arunaya Organics Limited IPO में अधिकतम 20 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 40 प्रतिशत और एनआईआई के लिए 40 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रहेगा।
ग्रे मार्केट में कंपनी के आईपीओ में कोई हलचल नहीं देखने को मिल रहा। ग्रे मार्केट में Arunaya Organics Limited IPO आज जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। आईपीओ के लिए कंपनी ने यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को कंपनी ने रजिस्ट्रार नियुक्त किया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)