11th Annual Celebration at Bhatronjkhan College Cultural Programs and Student Honors वार्षिकोत्सव में छात्राओं की प्रस्तुति ने मन मोहा, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora News11th Annual Celebration at Bhatronjkhan College Cultural Programs and Student Honors

वार्षिकोत्सव में छात्राओं की प्रस्तुति ने मन मोहा

राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान का 11वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को संपन्न हुआ। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और उन्हें मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने पारंपरिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 25 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में छात्राओं की प्रस्तुति ने मन मोहा

राजकीय महाविद्यालय भतरौंजखान का 11वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को संपन्न हुआ। छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मन मोहा। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। छात्राओं ने पारंपरिक परिधानों में मनमोहक कार्यक्रम पेश किए। विधायक डॉ. नैनवाल ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए छात्रों को लगन व अनुशासित होकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि कालेज का भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही यह बनकर तैयार होगा। उन्होंने भवन निर्माण के लिए धन स्वीकृत होने पर सीएम का आभार जताया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों और मेधावियों को पुरस्कार वितरण किया। संचालन डॉ. केतकी तारा ने किया। यहां व्यापार मंडल संरक्षक पूरन करगेती, सांसद प्रतिनिधि गणेश राम, एड दीपक रिखाड़ी, प्रभारी प्राचार्य डॉ. अल्का कोहली, डॉ. पूनम आदि थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।