BJP Protest Against Controversial Statements by Jharkhand Minister Hafeezul Hasan आतंकी हमले के विरोध में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsBJP Protest Against Controversial Statements by Jharkhand Minister Hafeezul Hasan

आतंकी हमले के विरोध में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

झारखंड सरकार के मंत्री हफीजूल हसन के विवादित बयानों और कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने मंत्री के संविधान के प्रति अवमानना और शरिया को प्राथमिकता देने के आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 25 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
आतंकी हमले के विरोध में भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन

बोकारो। झारखंड सरकार के मंत्री हफीजूल हसन के विवादित बयान और कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में भाजपा जिला कमेटी की ओर से शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा बीते दिनों मंत्री हफीजूल ने कहा कि हम कुरान को दिल में और संविधान को हाथ में रखते हैं। मंत्री यहीं नहीं रूके बल्कि उन्होंने कहा कि मेरे लिए शरिया पहले है, संविधान बाद में है। राज्य के एक मंत्री इरफान अंसारी संसद की ओर से पारित वक्फ संशोधन कानून को राज्य में लागू नहीं होने देने का धमकी भरा असंवैधानिक बयान देते हैं। दोनों बयान संविधान की मर्यादाओं का उल्लंघन है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मंत्रीमंडल में शपथ ग्रहण में यह पंक्ति का उल्लेख रहता है कि मैं विधि द्वारा स्थापित संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा परन्तु इस प्रकार शपथ लेकर राज्य सरकार के मंत्री संविधान की खुल्लम-खुल्ला अवमानना कर रहे है। इतना ही नहीं बल्कि ऐसे बयानों और मानसिकता के कारण राज्य में उन्मादी शक्तियों को मनोबल बढ़ रहा है। जिसका परिणाम है कि सनातनी पर्व त्यौहार दशहरा, रामनवमी, सरस्वती पूजा, शिवरात्रि, सरहुल के दौरान राज्य में समुदाय विशेष के उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी, मारपीट, दंगा फसाद, आगजनी की घटनाओं को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है। राज्य की विधि-व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। मौके पर जयदेव राय, रोहित लाल सिंह,मुकेश राय, लक्ष्मण नायक, कुमार अमित,संजय त्यागी, परिंदा सिंह,मंटू राय,विनोद महतो,अर्जुन सिंह, शंकर रजक,गौउर रजवार, श्याम गुप्ता, अनिल स्वर्णकार,विक्रम महतो,धीरज झा, अर्चना सिंह,विक्रम पाण्डेय,भानु प्रताप सिंह, ब्रज दुबे,राघव मिश्रा, अभिषेक कुमार ध्रुव, विककी राय,अमर स्वर्णकार, निवारण सिंह, मनोज सिंह,अविनाश सिंह, हरीश सिंह, बाटुल प्रमाणिक, अशोक शर्मा, पंकज शेखर , इंदू शेखर मिश्रा,बबलू चौबे ,जगन्नाथ कुमार,अनिल सिंह ,दिलीप श्रीवास्तव, एंजला सिंह,संदीप टुन्ना,अरविंद दुबे,धर्मेंद्र महता,कृष्णा ,गोविंद,कुसुम जी,राज सिंह,पन्ना लाल कान्दू,मनोज,कुलदीप ,ऋषव झा,ऋषव कुमार,शिव शंकर,पंकज सिंह,अर्जुन स्वर्णकार और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।