Delay in Awua Housing Scheme Benefits Leaves Beneficiary Homeless अबुआ आवास की स्वीकृति मिले आठ माह बीता, नहीं मिला आवास, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDelay in Awua Housing Scheme Benefits Leaves Beneficiary Homeless

अबुआ आवास की स्वीकृति मिले आठ माह बीता, नहीं मिला आवास

पेटरवार की कमली देवी को अबुआ आवास की स्वीकृति पत्र मिले आठ महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक राशि नहीं मिली है। उनका पुराना घर बारिश में गिर गया, जिसके बाद उन्होंने पंचायत भवन में शरण ली। मधुमक्खियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 25 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
अबुआ आवास की स्वीकृति मिले आठ माह बीता, नहीं मिला आवास

पेटरवार, प्रतिनिधि। अबुआ आवास की स्वीकृति पत्र मिले करीब आठ माह हो चला है लेकिन अब तक लाभुक को प्रखंड कार्यालय की ओर से अबुआ आवास निर्माण के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। यह मामला प्रखंड के ओरदाना पंचायत का है। अबुआ आवास निर्माण के लिए राशि नहीं मिलने के कारण लाभुक महिला कमली देवी अपने वृद्ध पति नागेश्वर ठाकुर के साथ किसी दूसरे के मकान में रहकर जीवन बसर करने को विवश हो गई है। बता दे कि बीते बरसात के समय लाभुक महिला का मिट्टी घर गिर गया था जिसके कारण सिर छुपाने के लिए कोई जगह नहीं मिली तो पुराने पंचायत भवन में अपना आशियाना बना लिया। लेकिन यहां पर मधुमक्खी के हमले के कारण पंचायत भवन छोड़कर किसी दूसरे के घर में शरण लिए हुए है।

क्या था मामला: लाभुक कमली देवी को गत वर्ष के 31 अगस्त को पंचायत सचिवालय में लगें आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लाभुक कमली देवी को अबुआ आवास की स्वीकृति पत्र पूर्व विधायक लंबोदर महतो व योगेंद्र प्रसाद की ओर से प्रदान किया गया था। अबुआ आवास के स्वीकृति पत्र मिले करीब आठ महीने बीत गए लेकिन अब तक लाभुक को अबुआ आवास का लाभ नहीं मिल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।