घर से सब्जी लेने गई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता
- पिता की शिकायत पर थाना फेज-तीन पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की खोजबीन

नोएडा, संवाददाता। थाना फेज-तीन क्षेत्र के सेक्टर-71 में रहने वाली एक किशोरी एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी कक्षा 10 में पढ़ती है। वह अक्सर घर से बाहर सब्जी लेने जाया करती है। 19 अप्रैल को भी शनि बाजार से सब्जी लेने के लिए गई थी। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो उन्हें चिंता हुई। परिवार के लोग शनि बाजार पहुंचे। जहां उन्होंने संभावित स्थान पर बेटी को खोजा और लोगों से पूछताछ की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। चार दिन तक उन्होंने रिश्तेदार और परिचित से संपर्क करके बेटी के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी ने उनके यहां बेटी के पहुंचने से इन्कार किया। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नाबालिग बेटी का सुराग न लगने पर परिवार को अनहोनी की चिंता सता रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि किशोरी को खोजने के लिए दो टीम गठित कर दी हैं। जल्द से जल्द किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।