District Topper Anshi Achieves 94 80 in Intermediate Aspires to be IAS इंटर की जिला टॉपर आंशी आईएएस बनकर देश के विकास को करना चाहती कार्य , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDistrict Topper Anshi Achieves 94 80 in Intermediate Aspires to be IAS

इंटर की जिला टॉपर आंशी आईएएस बनकर देश के विकास को करना चाहती कार्य

Etah News - अलीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के आरडी इंटर कालेज की इंटरमीडिएट की छात्रा आशीं ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। उनका सपना आईएएस बनकर

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 25 April 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
इंटर की जिला टॉपर आंशी आईएएस बनकर देश के विकास को करना चाहती कार्य

आरडी इंटर कालेज की इंटरमीडिएट की छात्रा आंशी ने 94.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। उनका सपना आईएएस बनकर देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने का है। इसके लिए वह प्रतिदिन छह से आठ घंटे पढ़ाई करती हैं। तहसील क्षेत्र के गांव बिल्सड़ निवासी पिता किशनपाल और माता सरिता देवी की दूसरे नंबर की बेटी आंशी ने इंटरमीडिएट में 500 में से 474 अंक पाकर जिला टॉपर बनी हैं। उनकी सफलता से परिवार में खुशियों का माहौल है। आरडी इंटर कालेज अलीगंज में जिला टॉपर छात्रा को बुलाकर प्रधानाचार्य नीतू, शिक्षकों ने मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी है। आंशी की बड़ी बहिन प्रियांशी बीएससी और भाई दिव्यांशु नवीं का छात्र है। पिता गांव में ही किराना की दुकान करते है। जिससे परिवार का भरण-पोषण होता है। आंशी अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रधानाचार्य के साथ-साथ माता-पिता और शिक्षकों को देती है। जिनकी प्रेरणा से वह आज यहां तक पहुंच सकी है। वह इंटरमीडिएट के बाद आईएएस बनने की तैयारियां जुटने का मन बना चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।