Cooks Union Demands Increase in Pay and Job Security in Protest रसोइया ने डायट मैदान में दिया धरना, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsCooks Union Demands Increase in Pay and Job Security in Protest

रसोइया ने डायट मैदान में दिया धरना

Kausambi News - रसोइया कल्याणकारी समिति ने शुक्रवार को डायट मैदान में धरना दिया और मुख्यमंत्री को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मानदेय बढ़ाने, 11 महीने काम करने पर पूर्ण मानदेय देने, रिक्त पदों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
 रसोइया ने डायट मैदान में दिया धरना

रसोइया कल्याणकारी समिति के बैनर तले शुक्रवार को जिले के रसोइया डायट मैदान में एक हुए। इसके बाद मांगों को लेकर चार घंटे डायट मैदान में धरना दिया। चार बजे प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन एडीएम प्रबुद्ध सिंह को सौंपा। रसोइया कल्याणकारी समिति जिलाध्यक्ष उमा शंकर सरोज के नेतृत्व में शुक्रवार को जिले भर के रसोइया डायट मैदान मंझनपुर में एकत्रित हुए। इस दौरान धरना देते हुए रसोइया कल्याणकारी समिति के पदाधिकारियों ने समस्याओं को लेकर आवाज बुलंद किया। अपरान्ह चार जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मांगों को बुलंद करते हुए रसोइया कलक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन एडीएम प्रबुद्ध सिंह को सौंपा। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन में रसोइया ने अपना मानदेय दस हजार रुपये किये जाने, 11 माह काम करने पर मानदेय 11 माह का देने, रिक्त पदों पर नियमानुसार रसोइया नियुक्ति की जाय। इसके अलावा कार्यरत रसोइया का नवीनीकरण न कराकर आयु सीमा निर्धारित करते हुए उन्हें 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक कार्यरत रहने दिया और रसोइया की अन्य समस्याओं का निराकरण कराया जाय। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा जिला महामंत्री जगदेई समेत रेखा शुक्ला, अंशिला सिंह, शकुंतला मौर्य, रन्नो देवी, सनू दिवाकर, नफीसा बेगम, प्रीती विश्वकर्मा, सुनीता देवी समेत सैकड़ो रसोइया मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।