दून और कोरोनेशन में होगा क्लब फुट बीमारी का इलाज
देहरादून में दून और कोरोनेशन अस्पताल में अब क्लब फुट बीमारी का इलाज संभव होगा। अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से क्लब फुट क्लीनिक का उद्घाटन किया गया है। यह क्लिनिक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत...

देहरादून। दून और कोरोनेशन अस्पताल में अब क्लब फुट बीमारी का इलाज हो सकेगा। शुक्रवार को अनुष्का फाउंडेशन के सहयोग से जिला चिकित्सालय और दून मेडिकल कॉलेज में क्लब फुट क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। जिला चिकित्सालय देहरादून में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत क्लब फुट से ग्रसित बच्चों के लिए क्लब फुट क्लीनिक शुभारंभ किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वीएस चौहान ने बताया कि बृहस्पतिवार को क्लिनिक खुलेगा। दून मेडिकल कॉलेज में भी क्लिनिक का शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्या डॉ गीता जैन ने बताया कि हर बुधवार को क्लिनिक होगा। इस दौरान अनुष्का फाउंडेशन से आए शाखा मैनेजर अली फैजान, आशा राय, डॉ जेपी नौटियाल, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ आरके सोन, डॉ इंदरजीत, डॉ निशांत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।