न्यायालयों में पैरवी के लिए उपस्थित रहें सहायक अभियोजन अधिकारी
देहरादून में कलक्ट्रेट सभागार में मजिस्ट्रेट न्यायालयों में लंबित अभियोजन वादों की समीक्षा बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी ने अभियोजन अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए समन्वय बनाने का निर्देश दिया।...

देहरादून, कार्यालय संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मजिस्ट्रेट न्यायालयों में अभियोजन से संबंधित लंबित वादों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) जय भारत सिंह नामित सहायक अभियोजन अधिकारियों को मजिस्ट्रेट न्यायालयों से समन्वय रखते हुए अभियोजन संबंधित वादों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट न्यायालयों में वादों की पैरवी के लिए नामित सहायक अभियोजन अधिकारी उपस्थित नहीं रहते है। जिसके कारण मजिस्ट्रेट कोर्ट में अनावश्यक रूप से वाद लंबित हो रहे हैं। इससे सुगम न्यायिक प्रक्रिया में रुकावट आ रही हैं। इससे राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। मौके पर अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, ओसी कलेक्ट्रेट अपूर्वा, एसडीएम हरिगिरि, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम विनोद कुमार, एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, सुरेद्र देव, विवेक राजौरी, संयुक्त निदेशक विधि जीसी पंचोली आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।