अमेरिकी समिति ने भारत का पक्ष लिया, न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट को नकारा
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें पहलगाम हमले के संदर्भ में 'मिलिटेंट्स' शब्द का प्रयोग किया गया था। समिति ने इसे सुधारते...

वाशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति ने न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें पहलगाम हमले के बारे में पक्षपाती नजरिया अपनाया गया था। समिति ने रिपोर्ट की हेडलाइन में इस्तेमाल हुए ‘मिलिटेंट्स शब्द को काटकर लाल रंग से ‘टेरेरिस्ट शब्द लिखा और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया।
समिति ने इस कदम के जरिए यह स्पष्ट किया कि पहलगाम हमले के जिम्मेदार आतंकवादी थे, न कि कोई विद्रोही। समिति का मानना है कि इस बदलाव से भारत के खिलाफ गलत जानकारी को दूर किया गया है। इस बदलाव को लेकर एक्स पर लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई यूजर ने इसे भारतीय दृष्टिकोण का समर्थन करने वाला कदम बताया और इसे भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना।
पाक पत्रकार पर निराशा जताई
इसके अलावा, एक प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने निराशा जताई। पत्रकार ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के संदर्भ में अमेरिकी सरकार की प्रतिक्रिया जाननी चाही, लेकिन प्रवक्ता ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताते हुए इस सवाल का कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।