Three youths who kept a door on the railway track in Lucknow were caught by the police what was their intention लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर दरवाजा रखने वाले तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े, आखिर क्या था इरादा?, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Three youths who kept a door on the railway track in Lucknow were caught by the police what was their intention

लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर दरवाजा रखने वाले तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े, आखिर क्या था इरादा?

लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखने वाले तीन युुवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रैक पर दरवाजा रखने की घटना को ट्रेन पलटाने की साजिश के तौर पर देखा गया था। हालांकि पूछताछ में कुछ और ही बात निकली है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर दरवाजा रखने वाले तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े, आखिर क्या था इरादा?

लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर लोहे का मजबूत दरवाजा रखने वाले तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। एक हफ्ते में दूसरे बार रेलवे ट्रैक पर इस तरह से किसी चीज के पाए जाने के बाद इसे ट्रेन पलटाने की बड़ी साजिश बताया गया था। हालांकि गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों से पूछताछ में पुलिस ने दावा किया कि ट्रेन पलटाने की कोशिश जैसा कोई इरादा इन लोगों का नजर नहीं आया है। तीनों ने पुलिस को बताया कि निर्माणाधीन मकान से दरवाजा उखाड़कर बेचने के इरादे से लेकर जा रहे थे। रेलवे ट्रैक पार करते वक्त के ट्रेन के हार्न की आवाज सुनकर दरवाजा ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गए। ट्रेन से दरवाजा टकराया और उसकी तेज आवाज सुनने के बाद तीनोंं वापस भी नहीं आए।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र के मुताबिक बुधवार को लखनऊ-सुलतानपुर रूट पर रहीमाबाद के कैथुलिया गांव के बाद बक्कास से उतरेठिया स्टेशन के बीच ट्रैक पर दरवाजा रखा मिला था। मुकदमा दर्ज करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। इसकी मदद से चौधरीखेड़ा निवासी चेतराम रावत, गुलाब चंद्र और लवकुश रावत को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों ने बताया कि नशे की लत पूरी करने के लिए वह निर्माणाधीन मकान से लोहे का दरवाजा उखाड़ कर लाए थे। इसे काटने की नियत से ले जा रहे थे। ट्रैक पार करते वक्त मालगाड़ी ने हार्न दिया। इसके बाद आरोपित दरवाजा ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गए थे।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में हफ्ते में दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा लोहे का दरवाजा
ये भी पढ़ें:राजा भैया के दोनों बेटों की राजनीति में एंट्री, जनसत्ता दल का सदस्य बनाया गया

बुधवार तड़के करीब 3:42 बजे बक्कास-उतरेटिया स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी पर रखे लोहे के दरवाजे को रौंदते हुए पार हो गई। इंजन से गेट टकराने के बाद तेज आवाज से लोको पायलट को घटना की जानकारी हुई। मालगाड़ी के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी तो रेलवे अधिकारी हरकत में आए। रात में ही सीनियर सेक्शन इंजीनियर मौके पर पहुंचे। पेंड्राल क्लिप ठीक कराई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने मुकदमा दर्ज कराया था।