Dehradun Mosques Protest Against Terrorism with Black Bands and Slogans आतंकवाद के खिलाफ मुसलमानों में आक्रोश काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsDehradun Mosques Protest Against Terrorism with Black Bands and Slogans

आतंकवाद के खिलाफ मुसलमानों में आक्रोश काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज

देहरादून में मस्जिदों में आतंकवाद के खिलाफ काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की गई। स्थानीय संगठनों की अपील पर विभिन्न क्षेत्रों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। आतंकवाद को खत्म करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 25 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के खिलाफ मुसलमानों में आक्रोश काली पट्टी बांधकर पढ़ी नमाज

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। देहरादून की मस्जिदों में आतंकवाद के खिलाफ शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज अदा की गई। जमीयत उलेमा ए हिंद, मुस्लिम सेवा संगठन और इमाम संगठन की अपील पर शहर के पलटन बाजार, धामवाला, तहसील चौक, मुस्लिम कॉलोन, मेहूंवाला, भगत सिंह कॉलोनी, आजाद कॉलोनी, माजरा समेत विभिन्न इलाकों में मस्जिदों में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की गई और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।

आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और मुंहतोड़ जवाब देने की केंद्र सरकार से अपील की गई। जमीयत उलेमा ए हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल मन्नान कासमी, कोषाध्यक्ष मास्टर अब्दुल सत्तार, शहर अध्यक्ष मुफ्ती अयाज जामई, शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी, इमाम संगठन अध्यक्ष मुफ्ती रईस अहमद कासमी, मुस्लिम सेवा संगठन अध्यक्ष नईम कुरैशी, उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी की ओर से अपील जारी की गई थी। अपील का पुरजोर असर दिखाई दिया गया और मस्जिदों के बाहर आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। कहा गया पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई है वह बेहद कायरता पूर्ण है और भारत सरकार ने जो कड़े फैसले उठाए हैं वह सराहनीय हैं। पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ और कड़े फैसले लिए जाने की जरूरत है उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश को एकजुटता से लड़ाई लड़ने की अपील भी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।