Serious Accident Near ONGC Plant in Gomia Biker Injured भारी वाहन की टक्कर में बाइक सवार घायल, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsSerious Accident Near ONGC Plant in Gomia Biker Injured

भारी वाहन की टक्कर में बाइक सवार घायल

गोमिया के होसिर स्थित बीके 10 ओएनजीसी प्लांट के निकट एक सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय घनश्याम यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार घनश्याम को एक भारी वाहन ने टक्कर मार दी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 25 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
भारी वाहन की टक्कर में बाइक सवार घायल

गोमिया। गोमिया के होसिर स्थित बीके 10 ओएनजीसी प्लांट के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान पेटरवार प्रखंड अंतर्गत घरवाटांड़ पंचायत के पिपराडीह गांव निवासी 45 वर्षीय घनश्याम यादव के रूप में की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घनश्याम गोमिया की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक भारी वाहन अचानक ओएनजीसी प्लांट की ओर मुड़ गई, जिससे बाइक सीधा वाहन से टकरा गया। घटना के तुरंत बाद उसी रास्ते से गुजर रहे राहगीर वसीम आलम, अमित कुमार व आकाश रवानी ने तत्परता दिखाते हुए गोमिया थाना और एम्बुलेंस चालक को सूचना दी। एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। घायल ने बताया कि हादसा वाहन चालक की लापरवाही के कारण हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।