Prestige hospitality ventures files DRHP to raise 2700 cr rs through ipo detail here ₹1700 करोड़ के फ्रेश शेयर वाला आ रहा आईपीओ, सेबी की हरी झंडी का इंतजार, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Prestige hospitality ventures files DRHP to raise 2700 cr rs through ipo detail here

₹1700 करोड़ के फ्रेश शेयर वाला आ रहा आईपीओ, सेबी की हरी झंडी का इंतजार

प्रस्तावित आईपीओ में ₹1700 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स द्वारा ₹1000 करोड़ तक के शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है। कंपनी ₹340 करोड़ तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
₹1700 करोड़ के फ्रेश शेयर वाला आ रहा आईपीओ, सेबी की हरी झंडी का इंतजार

Prestige hospitality IPO: रियल एस्टेट डेवलपर प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की हॉस्पिटैलिटी फर्म प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसके जरिए कंपनी ₹2700 करोड़ तक जुटाएगी। इसके लिए कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है।

आईपीओ की डिटेल

प्रस्तावित आईपीओ में ₹1700 करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स द्वारा ₹1000 करोड़ तक के शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है। कंपनी ₹340 करोड़ तक के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी विचार कर सकती है। अगर ऐसा किया जाता है तो इससे नए इश्यू का साइज कम हो जाएगा। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, सीएलएसए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जे पी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड इस इश्यू के एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

कंपनी की प्रॉपर्टीज

बेंगलुरु में प्रेस्टीज एस्टेट्स के पोर्टफोलियो में द ओबेरॉय, रेडिसन ब्लू (ओआरआर) और भारतीय सिटी में द लीला जैसी प्रमुख संपत्तियां शामिल हैं। इसकी सहायक कंपनी प्रेस्टीज होटल वेंचर्स, व्यवसाय और अवकाश यात्रियों दोनों के लिए लक्जरी से लेकर होटलों का डेवलपमेंट और स्वामित्व करती है। प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स का इरादा फ्रेश इश्यू की नेट इनकम से ₹1121.276 करोड़ का उपयोग कंपनी और इसकी महत्वपूर्ण सहायक कंपनियों, साई चक्र होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और नॉर्थलैंड होल्डिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के कर्ज को पूरी तरह या आंशिक रूप से चुकाने के लिए करना है।

31 दिसंबर, 2024 तक प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स के पास सात होटल थे। 31 दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीनों में कंपनी से राजस्व एक साल पहले ₹560.34 करोड़ से बढ़कर ₹662.68 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023 में राजस्व ₹636.17 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में ₹795.70 करोड़ हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 से 103.73 प्रतिशत चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) को दर्शाता है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।