Flood Preparedness NDRF Inspects Rapi and Gorra River Banks in Rudrpur एनडीआरएफ ने राप्ती और गोर्रा के तटों का किया निरीक्षण, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFlood Preparedness NDRF Inspects Rapi and Gorra River Banks in Rudrpur

एनडीआरएफ ने राप्ती और गोर्रा के तटों का किया निरीक्षण

Deoria News - रुद्रपुर में बाढ़ की संभावनाओं को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। एनडीआरएफ की टीम ने राप्ती और गोर्रा नदी के तटों का निरीक्षण किया। टीम ने गांव के लोगों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी और सर्पदंश व...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
एनडीआरएफ ने राप्ती और गोर्रा के तटों का किया निरीक्षण

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बाढ़ आने की संभावनाओं को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दिया है। एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ बचाव के लिए राप्ती और गोर्रा नदी के तटों का निरीक्षण किया। जिलाकिारी दिव्या मित्तल व एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देश पर गुरुवार को 11 वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम रुद्रपुर पहुंची। जहां से नायब तहसीलदार शिवेन्द्र कुमार कौंडिल्य व एनडीआरएफ की टीम लीडर अजय सिंह टीम को लेकर नगवां खास गांव पहुंचे। जहां क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली प्रमुख नदी के तट का निरीक्षण किया। इसके बाद नरायनपुर और पिड़रा घाट गांव के पास गोर्रा नदी के तट का जायजा लिए। इसके साथ ही नरायनपुर के पंचायत भवन एवं पिड़रा घाट के प्राथमिक विद्यालय में गांव के लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को आपदा प्रबन्धन की जानकारी दी। टीम लीडर अजय सिंह ने बाढ़ के दिनों में सर्प दंश बचाव एवं हीट वेब से बचाव के गुर बताए। आपदा के समय घबराएं नहीं बल्कि धैर्य से काम लेना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।