Tragic Collision Two Youths Die in Bike-Bus Accident in Bhathni Deoria बस से भिड़ी बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Collision Two Youths Die in Bike-Bus Accident in Bhathni Deoria

बस से भिड़ी बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

Deoria News - भटनी(देवरिया)। हिन्दुस्तान टीम। भटनी थाना क्षेत्र स्थित शिवराजपुर गांव के सामने गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
बस से भिड़ी बाइक, दो युवकों की मौत, एक गंभीर

भटनी(देवरिया)। हिन्दुस्तान टीम।

भटनी थाना क्षेत्र स्थित शिवराजपुर गांव के सामने गुरुवार की शाम परिवहन निगम की बस से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों में एक बिहार का निवासी था।

बिहार प्रांत के गोपालगंज जिला स्थित विजयीपुर निवासी हरेराम की बेटी काजल का विवाह 14 मई को होना तय है। हरेराम का बेटा विकास गुरुवार को अपने चचेरे भाई राजेश के साथ शादी का कार्ड बांटने भटनी क्षेत्र में आया था। दोनों खोरीबारी निवासी प्रभु के घर पहुंचे। कार्ड देने के बाद प्रभु को भी साथ लेकर वे गांव से निकल गए। शाम को बलुआ अफगान की ओर से लौटते समय शिवराजपुर गांव के सामने उनकी बाइक देवरिया से बलुआ अफगान आ रही रोडवेज की बस से टकरा गई।

इस हादसे में भटनी क्षेत्र के खोरीबारी निवासी प्रभु (20) तथा राजेश (23) की मौके पर मौत हो गई। विकास(23) गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर पहुंचे दरोगा इंद्रेश कुमार ने मृतकों के परिवारीजनों को जानकारी दी। भटनी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की खबर परिवारीजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।