पहलगाम में निर्मम हत्या को लेकर विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च
Mau News - मऊ, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हृदय विदारक घटना को लेकर

मऊ, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हृदय विदारक घटना को लेकर जिले की विभिन्न संगठनों ने गुरुवार की देर शाम एकजुट होकर शहर के गाजीपुर तिराहा तिरंगा तिराहे से कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान एक स्वर से आह्वान किया कि जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का खात्मा सरकार सुनिश्चित करे। इस क्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. एससी तिवारी, डॉ. एचएन सिंह, डॉ. जितेंद्र राय, डॉ. नवीन सिंह, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. इकबाल, डॉ. कंचन लता, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. आर लाल, डॉ. जेडआई उस्मानी, डॉ. सीएम राय, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. नम्रता श्रीवास्तव, रोटरी क्लब के डॉ. असगर अली सिद्दीकी, डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ. खालिद, तेज प्रताप तिवारी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिंद्र सिंह, रोटरी क्लब प्राइड के अध्यक्ष जितेंद्र राखोलिया, विशाल शर्मा, सौरभ गुप्ता, राकेश गर्ग,आलोक खंडेलवाल, टैक्स बार एसोसिएशन अमरेश सिंह, अध्यक्ष बृजेश सिंह, महामंत्री शिवाजी सिंह, वीएस शंकर, बृजेश कुमार चौधरी, सुभाष यादव, राहुल कुमार, श्री अमरनाथ सेवा समिति शांतिकुंज गायघाट के राम सकल चौहान, सुदामा प्रजापति, इनरव्हील क्लब की ज्योति, मीना श्रीवास्तव, नीलिमा, पूनम गुप्ता, कंचन तिवारी, नूपुर अग्रवाल, हरिद्वार राय, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष उमाशंकर ओमर, डॉ. रामगोपाल गुप्ता, सर्राफा व्यापार मंडल के मनीष सर्राफ आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे। उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय, शहर कोतवाल अनिल कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।