पहलगाम हत्याकांड के विरोध में चिकित्सकों ने निकाला कैंडिल मार्च
Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और छात्रों ने पहलगाम हत्या कांड में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कॉलेज गेट पर मोमबत्तियाँ जलाईं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और अन्य संगठनों ने भी...

देवरिया, निज संवाददाता।महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर और छात्रों ने कॉलेज गेट पर स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, नीमा, चिकित्सा प्रकोष्ठ व उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने भी कैंडिल मार्च निकाला। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में सभी चिकित्सक व छात्र एकत्रित हुए। यहां से हाथ में मोमबत्ती लेकर कालेज के उत्तरी गेट पर पहुंचे। यहां पर सभी लोग एक साथ खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम हत्याकांड में मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इसके चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पास मोमबत्ती को रख कर चले गए। इस विरोध प्रदर्शन में प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल, सीएमएस डॉ. एचके मिश्र, डॉ. आरके श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. अंशी सिंह, डॉ. मृगांक सिंह, डॉ. अन्नूरानी, डॉ. कृष्णा गुप्ता, शिवांगी, कविता निषाद, अंकिता, स्मृति, ऋतु, अनन्या सिंह आदि उपस्थित रहे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, नीमा, चिकित्सा प्रकोष्ठ व एमआर एसोसिएशन के सदस्य महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के उत्तरी गेट पर एकत्रित हुए। यहां सभी ने कैंडिल लेकर मार्च शुरू किया। हाथ में मोमबत्ती व पोस्टर लेकर सभी लोग कचहरी चौराहा की ओर चल दिए। रास्ते में सभी लोग पाकिस्तान हाय हाय, बंद करो बंद करो निर्दोषों की हत्या बंद करो, पीओके पर चढ़ाई है देश की मांग, आतंकवाद को मारो शांति को नहीं, इस्लाम के नाम पर अत्याचार नहीं चलेगा, नहीं चलेगा, एक देश एक कानून के नारे लगाते रहे। नारे लगाते लोगों का दल जिला पंचायत, प्रधान डाकघर, विकास भवन, जिलाधिकारी आवास होते हुए सुभाष चौक पहुंचे। यहां पर दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आईएमए अध्यक्ष डॉ. भरत उपाध्याय, आईएमए सचिव डॉ. नवेंन्दु राय, डॉ. प्रमोद त्रिपाठी, डॉ. संतोष आनंद, डॉ. अरविन्द मिश्रा, डॉ. विपिन बिहारी शुक्ला, डॉ. अनिरुद्ध सिंह, डॉ. जेएन पाण्डेय, डॉ. समीर यादव, डॉ. अविनाश चौबे, डॉ. पवन त्रिपाठी, डॉ. अशफाक आलम, डॉ. रवि जायसवाल, डॉ. इरशाद आलम, डॉ. दयाशंकर सिंह, डॉ. अमीर होदा, डॉ. आरएस मद्धेशिया, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. ओमकार मिश्र, डॉ. सुभाष चंद्र गुप्ता, डॉ. एचसी अरोरा, डॉ. डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. अशोक राय, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. जावेद अनवर, डॉ. तौकीर आजम, डॉ. आरपी शाही, डॉ. गुंजन गुप्ता, डॉ. सचिन जायसवाल, डॉ. विकास पांडेय, डॉ. दीपिका तिवारी, डॉ. दिव्या त्रिपाठी, डॉ. शिल्पी श्रीवास्तव, डॉ. प्रकृति शुक्ला, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. डीके पाण्डेय, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आरपी शाही, पूर्व अध्यक्ष डॉ. विकास पांडेय, डॉ. जेके राय, डॉ. सुनील कुमार मल्ल, डॉ. गुंजन गुप्ता, डॉ. सचिन कुमार जायसवाल, डॉ. अरविंद मद्धेशिया, डॉ. किसलय गौड़, डॉ. नील रतन बरनवाल, डॉ. रोहित सिंह, यूपीएमएसआरए से विनय मिश्र आदि उपस्थित रहे। वहीं स्कॉलर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल राघव नगर, किड्जी स्कूल राघव नगर व कसया रोड में प्रधानाचार्य, शिक्षक व छात्रों ने भी पहलगाम हत्याकांड में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।