Police Bust Bike Theft Gang in Chhoraut Arrest Two Thieves चोरौत पुलिस ने तीन बाइक के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPolice Bust Bike Theft Gang in Chhoraut Arrest Two Thieves

चोरौत पुलिस ने तीन बाइक के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार

चोरौत पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। एक पंडित की बाइक चोरी होने के बाद जांच में करण मंडल और सुभाष कुमार को पकड़ा गया। पुलिस ने तीन बाइकों को बरामद किया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 25 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
चोरौत पुलिस ने तीन बाइक के साथ दो  चोर को किया गिरफ्तार

चोरौत। चोरौत पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन बाइक के साथ दो चोर को रंगेहाथों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि 23 अप्रैल की रात थाना क्षेत्र के यदुपटटी गांव में शादी कराने आए पुरोहित विनय कुमार झा की बाइक अज्ञात चोर ने चोरी कर ली थी। मामले को लेकर वाहन मालिक ने 24 अप्रैल को स्थानीय थाना में आवेदन दिया था। गांव के स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार सुरसंड थाना क्षेत्र के भलुआही गांव निवासी सुभाष मंडल के पुत्र करण मंडल को पकड़कर स्थानीय थाना को इसकी सुचना दी। थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन के निर्देश पर एसआई अजीत कुमार ने उसे अपनी अभिरक्षा में लेते हुए थाना लाया। जहां पुलिस द्वारा सख्त पुछताछ में उसने बाइक चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथी के साथ ही चोरी कर रखी बाइक की जगह बताया। उसके निशानदेही पर छापामारी करते हुए 23 अप्रैल की रात शादी कराने आए पंडित की बाइक के साथ दो अन्य बाइक भी बरामद किया। वहीं, गिरफ्तार करण मंडल के द्वारा बताए गए गिरोह के एक आन्य सदस्य स्थानीय थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव निवासी शोगेन्द्र कापर के पुत्र सुभाष कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं, गिरोह का तीसरा सदस्य का पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव निवासी संतोष कुमार के पुत्र गौरव कापर के रुप में की गयी। जो पुलिस की भनक लगते ही भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि गिरफ्तार चोर को कागजी प्रक्रिया पुरी करने के साथ ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।