Central Minister Visits Grieving Family of West Bengal Officer Killed in Terror Attack केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आईवी अधिकारी के घर झालदा पहुंचे, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCentral Minister Visits Grieving Family of West Bengal Officer Killed in Terror Attack

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आईवी अधिकारी के घर झालदा पहुंचे

शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने पश्चिम बंगाल के झालदा निवासी आईवी अधिकारी मनीष रंजन के घर जाकर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी। मनीष की हत्या जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ आईवी अधिकारी के घर झालदा पहुंचे

सिल्ली, प्रतिनिधि। आतंकी हमले में मारे गए पश्चिम बंगाल के झालदा निवासी आईवी अधिकारी मनीष रंजन के घर शुक्रवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी। वहीं शोकाकुल परिवार के साथ पड़ोसियों और रिश्तेदारों तक को विश्वास दिलाया कि दोषियों को किसी शर्त पर बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही पीड़ित परिवार को शासन से हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि पिछले मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने मनीष रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से उनके घर ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। इस मौके पर भाजपा रांची जिला ग्रामीण अध्यक्ष धीरज महतो सिल्ली मंडल अध्यक्ष अंबुज रजक समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।