Iran Offers to Mediate Tensions Between India and Pakistan After Pahalgam Attack पहलगाम:: तेहरान ने की भारत- पाक रिश्तों को बेहतर बनाने की पेशकश, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIran Offers to Mediate Tensions Between India and Pakistan After Pahalgam Attack

पहलगाम:: तेहरान ने की भारत- पाक रिश्तों को बेहतर बनाने की पेशकश

तेहरान ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में मदद की पेशकश की है। ईरान के विदेश मंत्री ने हमले की निंदा की और कहा कि ईरान दोनों देशों के साथ अच्छे रिश्ते रखता है। उन्होंने इंसानियत की एकता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम:: तेहरान ने की भारत- पाक रिश्तों को बेहतर बनाने की पेशकश

तेहरान, एजेंसी। पहलगाम हमले के बाद भारत- पाकिस्तान में तनातनी के हालात हैं। इसी बीच ईरान ने दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर बनाने में मदद की पेशकश की है। ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अरागची ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि तेहरान के रिश्ते भारत और पाकिस्तान दोनों से अच्छे हैं। ऐसे में तेहरान कठिन दौरे में दोनों देशों के बीच रिश्तों को बेहतर करने की दिशा में मदद करने को तैयार है। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि ये स्तब्ध करने वाला हमला है। हमले में जो भी लोग मारे गए हैं उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। उन्होंने फारसी कवि साद की कविता का जिक्र करते हुए कहा कि इंसानों की आत्मा एक होती है। एक व्यक्ति को दर्द होगा तो दूसरे को भी उससे तकलीफ होती है। दोनों देशों की इसी पंक्ति पर आगे बढ़ते हुए रिश्तों को बेहतर बनाने पर जोर देना चाहिए।

...........

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।