मयंक का सपना इंजीनियर बनना
Moradabad News - मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के छात्र मयंक सैनी ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मयंक ने परीक्षा की तैयारी के लिए 10-14...

मुरादाबाद। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के मयंक सैनी ने भी जिले की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। तीसरा स्थान हासिल करने वाले मयंक सैनी के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। शास्त्री नगर निवासी मयंक सैनी ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले की मेरिट सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। मयंक ने केमिस्ट्री में 98, फिजिक्स में 95, गणित में 94, अंग्रेजी में 88, हिंदी में 92 अंक प्राप्त किए। मयंक के मुताबिक परीक्षा के लिए 10-14 घंटे सेल्फ स्टडी को दिए, जिससे सफलता हासिल हुई। जेईई मेंस की तैयारी कर रहे मयंक इंजीनियर बनना चाहते हैं। वहीं परिवार में पिता लक्ष्मी प्रसाद बैनामा लेखक हैं। वहीं मां गीता रानी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं। बड़े भाई वैभव चित्रगुप्त इंटर कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद रामगंगा विहार स्थित एमआईटी कॉलेज से बीटेक कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।