Tragic Accident Four-Year-Old Girl Killed by Falling Branch in Fatehpur Village फतेहपुर में सहजन की टहनी से दबकर बच्ची की मौत, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsTragic Accident Four-Year-Old Girl Killed by Falling Branch in Fatehpur Village

फतेहपुर में सहजन की टहनी से दबकर बच्ची की मौत

फोटो फतेहपुर, एक संवाददाता। फतेहपुर थाना क्षेत्र के भवारीखुर्द गांव में शुक्रवार को सहजन का

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 25 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में सहजन की टहनी से दबकर बच्ची की मौत

फतेहपुर थाना क्षेत्र के भवारीखुर्द गांव में शुक्रवार को सहजन का बड़ा और मोटा टहनी गिरने से उसमें दबकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया गया है कि भंवारीखुर्द गांव निवासी प्रेमचंद कुमार की पत्नी कुछ काम से घर से बाहर गांव में जा रही थी। उसकी चार वर्षीय पुत्री आंशिक कुमारी भी अपनी मां के साथ जा रही थी। इसी समय गांव के मुकेश सिंह रास्ते पर स्थित सहजन के पेड़ के टहनी काट रहा था। इसी समय मां-बेटी दोनों वहां से गुजर रही थी और सहजन पद की टहनी कटकर बच्ची पर गिर गयी। इसमें बच्ची दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे इलाज के लिए फतेहपुर लाकर निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन, बच्ची की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए गया ले जा रहे थे। लेकिन, उसकी रस्ते में ही मौत हो गई। इधर, बच्ची की मौत के बाद उसके घर चीख पुकार मच गया। बच्ची के माता-पिता का रो रोकर तबियत बिगड़ गया। घटना की खबर पाकर गांव व इलाके से काफी लोग उनके घर पहुंच गए। वे पीड़ित परिजनों को संतावना देकर शांत कराने में जुटे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।