DB Road Market Faces Severe Lack of Amenities Parking Drinking Water and Women s Toilets Needed बोले सहरसा : बाजार में पार्किंग की सुविधा दी जाए तो बढ़ेगा व्यवसाय, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDB Road Market Faces Severe Lack of Amenities Parking Drinking Water and Women s Toilets Needed

बोले सहरसा : बाजार में पार्किंग की सुविधा दी जाए तो बढ़ेगा व्यवसाय

डीबी रोड के मुख्य बाजार में खरीदारी करने वाले हजारों लोगों को बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। पार्किंग की कमी, गर्मी में पेयजल की अनुपलब्धता और महिलाओं के लिए शौचालय न होने से बाजार में समस्याएं बढ़ रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
बोले सहरसा : बाजार में पार्किंग की सुविधा दी जाए तो बढ़ेगा व्यवसाय

शहर के मुख्य बाजार में शुमार डीबी रोड में हजारों की संख्या में लोग खरीदारी को आते हैं। 500 से अधिक छोटे-बड़े व्यवसायी हैं लेकिन बाजार में सुविधा नदारद है। पार्किंग नहीं रहने के कारण लोगों को खरीदारी में परेशानी होती है। गर्मी के मौसम में लोगों को पानी तक मयस्सर नहीं होता। मजबूरन खरीद कर पानी पीना पड़ता है। शहर के मुख्य बाजार डीबी रोड में महिलाओं के लिए पिंक शौचालय नहीं होने के कारण परेशानी है। बाजार के व्यवसायियों ने हिन्दुस्तान संवाद में पार्किंग की व्यवस्था की मांग की। साथ ही पीने का पानी व पिंक शौचालय बनाने की मांग की ताकि बाजार में आम लोगों को समस्या न हो।

01 शौचालय है जिला परिषद में, बाजार आए लोगों को होती है परेशानी

05 सौ के आसपास हैं शहर के मुख्य बाजार डीबी रोड में विभिन्न तरह की दुकानें

06 से सात हजार आदमी प्रतिदिन आते हैं डीबी रोड बाजार में खरीदारी को

नगर निगम क्षेत्र में पिंक शौचालय एवं पीने से लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण दुकानदार सहित बाजार करने के लिए आ रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजार में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण इसका सीधा असर दुकानदारों के व्यवसाय पर पड़ता है। सड़क पर वाहन लगाने के लिए जगह नहीं हैं। यदि कोई फोर व्हीलर लेकर आते हैं तो लगाना भी मुश्किल हो जाता है। इस भीषण गर्मी में बिजली की कटौती की जाती है। नगर निगम और जिला प्रशासन यदि ध्यान देकर पार्किंग सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराए तो दुकानदारों को फायदा एवं ग्राहकों को सुविधाएं मिलेंगी। शहर में पिंक शौचालय की व्यवस्था नगर निगम या जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। जिस कारण बाजार करने आ रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी दुकानों में बाहरी स्टाफ महिला एवं पुरुष काम करके जीवन-यापन कर रहे हैं। इस स्थिति में मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा ध्यान देकर शौचालय बनवाया जाएगा तो बाजारवासी सहित अन्य को फायदा मिलेगा। दुकानदारों ने बताया कि बाजार में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है। स्थानीय दुकानदार एवं ग्राहकों ने बताया गया कि अभी के समय में भीषण गर्मी है लेकिन बाजार में कहीं भी पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है। पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गर्मी में लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। शहर में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में यदि लोग बाजार करने आते हैं तो उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर वाहन लगाने से जाम लगता है।

एक चार चक्का वाहन लगा तोे घंटों जाम की समस्या

मोटरसाइकिल लेकर तो आप बाजार करके निकल सकते हैं लेकिन यदि गलती से भी कोई चार चक्का वाहन लेकर आता है तो उन्हें घंटाें बाजार में जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों ने जिला प्रशासन से पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग की है। पार्किंग की व्यवस्था हो जाएगी तो लोग शांति से गाड़ी लगाकर बाजार कर सकेंगे और अपनी जरूरत का सभी सामान खरीद सकेंगे। इससे सभी को सहूलियत होगी और बाजार में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। दुकानदारों ने बताया कि जलजमाव की समस्या भी काफी है। विभिन्न गली मोहल्ले में नाला निर्माण किया गया है लेकिन जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। इस कारण बारिश के समय में दुकान के आगे पानी लगा रहता है। लोग दुकान आने से बचते हैं। ऐसे व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन यदि शहर की समस्याओं पर ध्यान देगा तो दुकानदार सहित अन्य लोगों को काफी राहत मिलेगी। वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान के लिए कोई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे। जबकि हर बार चुनाव के समय में समस्या के समाधान की बातें कहते हैं। लेकिन नहीं हो पाता है। नाला का ढक्कन खुला रहने के कारण पानी सड़क पर रहता है। इससे संक्रमण फैलते का भी डर बना रहता है। लोगों ने बाजार की समस्या के निदान की मांग की।

शिकायत

1. शहर में सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने के कारण समस्या होती है। महिलाएं परेशान होती हैं।

2. पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण गर्मी में लोग परेशान हैं।

3. जाम की समस्या के कारण लोग बाजार नहीं आना चाहते हैं।

4. पार्किंग व्यवस्था नहीं रहने से जाम लगता है।

सुझाव

1. शहर में विभिन्न जगहों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण होना चाहिए।

2. गर्मी के समय में पेयजल की व्यवस्था की जानी चाहिए।

3. शहर में पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए।

4. नगर निगम द्वारा साफ-सफाई ठीक से होनी चाहिए।

हमारी भी सुनें

बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण लोगों का आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है।

दीपक प्रकाश

गर्मी के मौसम में विभाग के द्वारा बिजली कटौती भी की जाती है। इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। निर्बाधा आपूर्ति हो

आदर्श सिन्हा

दुकान के आगे बिजली तार लटक है। जहां कई बार लोगों के साथ घटना घट गई है। इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

अंशु कुमार

लोग यदि चार चक्का वाहन लेकर मार्केट आते हैं।तो उन्हें जाम के कारण घंटो बाजार करने में लग जाता है। वाे वाहन कहां पार्क करें समस्या रहती है।

ललन पौद्दार

नगर निगम द्वारा पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

जसवीर सिंह

शहर में पिंक शौचालय बनाया जाना चाहिए।महिलाएं जब मार्केटिंग करने आती है।तो उन्हें परेशानी होती है।

साधना देवी

दुकान के आगे भी गाड़ी लगाने का जगह नहीं होता । ऐसे में दुकान के आगे गाड़ी लगी रहने से दुकानदारी पर असर पड़ता है।

विजय दास

शहर में जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। अभी नहीं है। इससे लोग प्रभावित होते हैं। बड़ा नाला का निर्माण हो तथा उसके बहाव सुनिश्चित हो।

संजय पौद्दार

सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने के कारण परेशानी होती है। बाजार करने आए लोगों व व्यवसायियों को परेशानी होती है।

राजीव कुमार

बाजार की सड़कों का अतिक्रमण किया हुआ है।जिसके कारण आए दिन जाम लगा हुआ रहता है। इस पर नगर प्रशासन ध्यानदे।

लक्ष्मण शर्मा।

गंदगी रहने के कारण शहर में मच्छर का प्रकोप अधिक बढ़ गया है। साफ सफाई पर नगर निगम को ध्यान देना चाहिए।

सदरे आलम

नगर परिषद से नगर निगम बन गया है। लेकिन जो सुविधाएं मिलनी चाहिए। वो अब तक यहां के लोगों को नहीं मिल पा रही है।

संजीत कुमार

बिजली का तार दुकान पर लटका हुआ रहता है।बिजली विभाग इसको ध्यान देकर हटाए। आए दिन हादसा होता रहता है।

अमन कुमार बिट्टू

अनुराग गली में बनाए गए नाले में ढक्कन नहीं जहां लोग दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। इस दिशा में समुचित कार्यवाही हो।

आलोक कुमार

नगर निगम के द्वारा शहर के मुख्य मुख्य जगह पर पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए।जिससे लोगो को भटकना नहीं पड़े।

सुजीत कुमार

नगर निगम एवं जिला प्रशासन को शहर की समस्या पर ध्यान देना चाहिए। बाजार के चतुर्दिक विकास पर योजना बनाना चाहिए।

आदित्य कुमार

बोले जिम्मेदार

बाजार में सभी जगह लाइट लगाई गई है। पेयजल व अन्य सुविधाएं दी जा रही है। डीबी रोड स्थित जिला परिषद गेट के अंदर एक सार्वजनिक शौचालय है । जगह मिलने पर और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी।बाजार के व्यवसायियों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

-बैनप्रिया, महापौर, सहरसा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।