डायट के प्रशिक्षु शिक्षकों ने निकाली स्कूल चलो जागरूकता रैली
जहानाबाद, नगर संवाददाता।डॉ निर्मल कुमार की अध्यक्षता वाली इस रैली में डॉ. प्रशांत भास्कर, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. राजीव नयन तथा डॉ. अमरनाथ कुमार ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया तथा रैली को सफल बनाने में पूरा...

जहानाबाद, नगर संवाददाता। ढोंगरा गांव अवस्थित डायट जहानाबाद में प्रशिक्षण में आये सभी प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्राचार्य डॉ. मोईनुद्दीन खान व उप प्राचार्य मुन्ना कुमार के निर्देशन में तथा व्याख्याता डॉ. निर्मल कुमार की अध्यक्षता में स्कूल चलो जागरूकता रैली निकाली। यह रैली डायट से शुरू होकर, पूरे ढोंगरा गांव में भ्रमण करते हुए वापस डायट पहुंचकर समाप्त हुई। डॉ निर्मल कुमार की अध्यक्षता वाली इस रैली में डॉ. प्रशांत भास्कर, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. राजीव नयन तथा डॉ. अमरनाथ कुमार ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया तथा रैली को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया। शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के समूह का मिंटू कुमार एवं स्वीटी कुमारी प्रतिनिधित्व कर रहे थे। प्राचार्य, उप- प्राचार्य, सभी व्याख्यातागण एवं प्रशिक्षु- शिक्षकों सहित डायट के सभी कर्मियों ने घर- घर जाकर अभिभावकों को जागरूक किया कि वे अपने उन सभी बच्चों को जो स्कूल जाने की उम्र के हो चुके हैं, विद्यालय अवश्य भेजें। जिन बच्चों का विद्यालय में नामांकन है किंतु वे विद्यालय नहीं जाते हैं, उनकी भी उपस्थित विद्यालय में सत- प्रतिशत सुनिश्चित करें। रैली में सभी प्रशिक्षु- शिक्षकों ने पूर्व से तैयार तख्तियां और पोस्टर प्रस्तुत किया, साथ ही उन्होंने सभी बच्चों के स्कूल जाने, शिक्षा के समान अधिकार और शिक्षा के महत्व पर नारे भी लगाये। डायट प्रबंधन की तरफ से पांच प्रशिक्षु- शिक्षकों को पुरस्कृत भी किया गया। फोटो- 25 अप्रैल जेहाना- 12 कैप्शन- ढोंगरा में स्कूल चलो जागरूकता रैली में शामिल बच्चे व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।