बिहार में सत्ता परिवर्तन के लिए एकजुट हों गरीब और मजदूर
जहानाबाद, नगर संवाददाता।सभी लोगों को चाहिए कि बिहार की इस निर्णायक लड़ाई में और बड़ी जीत दिलाने में पूरी ताकत से मदद करे।

जहानाबाद, नगर संवाददाता। भाकपा माले का 57 वां स्थापना दिवस जहानाबाद जिले के विभिन्न प्रखंड के गांव यथा काको के सैदावाद मे जिला सचिव रामाधार सिंह और हुलासगंज प्रखंड में प्रखंड सचिव प्रभात कुमार के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि इसी साल के आखिर में बिहार के बेहद अहम आम चुनाव का सामना करना है। सभी लोगों को चाहिए कि बिहार की इस निर्णायक लड़ाई में और बड़ी जीत दिलाने में पूरी ताकत से मदद करे। बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में हमारी कामयाबी ने पार्टी की राजनीतिक हैसियत को और मजबूत किया है। आज वामपंथी ताकते और पूरा प्रगतिशील खेमा बिहार की और खासकर हमारे पार्टी की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है कि हम और मजबूत प्रदर्शन करें ताकि मोदी शाह योगी के बुलडोजर को रोका जा सके और जन संघर्षों के इस गढ़ को भाजपा के हाथों में जाने से बचाया जा सके। इस अवसर पर लोगों ने संकल्प लिया कि हम चुनाव अभियान को युद्ध स्तर पर चलाएंगे और अपनी पूरी ताकत इसमें झोक देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।