साइंस ओलिंपियाड में नौ बच्चों को मिला स्वर्ण पदकसाइंस ओलिंपियाड में नौ बच्चों को मिला स्वर्ण पदक
साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलिंपियाड परीक्षा में संत माईकल 2 स्कूल, मुरी के 9 बच्चों को स्वर्ण पदक मिला। विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें बच्चों की मेहनत...

सिल्ली, प्रतिनिधि। साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित इंटरनेशनल सोशल साइंस ओलिंपियाड परीक्षा में संत माईकल 2 स्कूल, मुरी के 9 बच्चों को स्वर्ण पदक मिला। सभी को विद्यालय परिसर में विजेता प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर स्कूल के निर्देशक राकेश कुमार ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता एवं दृढ़ संकल्प ने इतनी बड़ी सफलता दिलाई। इस मौके पर रमेश गोराई, सीमा झा, प्रतिमा कुमारी, डौली कुमारी, प्रीति नंदा, मनीषा सिंह, वी वेंकट राव एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।