रेलवे पुल निर्माण के लिए दो माह को डायवर्जन लागू
Moradabad News - मुरादाबाद में चन्दौसी रेल लाइन पर फ्लाईओवर निर्माण के नए डायवर्जन प्लान से यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। हल्के वाहनों की रोक के कारण सैकड़ों लोगों को पैदल यात्रा करनी पड़ी। यातायात पुलिस...

मुरादाबाद। चन्दौसी रेल लाइन पर फ्लाईओवर निर्माण के नए डायवर्जन प्लान ने कइयों की खूब परीक्षा ली। हल्के वाहनों के नहीं चलने की वजह से सैकड़ों लोग परेशान हुए। हनुमान मूर्ति से कोहिनूर तिराहे तक लोगों को पैदल यात्रा करनी पड़ी। शुक्रवार को चिलचिलाती धूप में सैकड़ों लोग तिलमिलाते मिले। यातायात पुलिस की ओर से जारी डायवर्जन प्लान शुक्रवार(25 अप्रैल) से प्रभावी हुआ। गुरुवार देर शाम पुलिस ने इसका ट्रायल जरूर शुरू कर दिया था। पंडित नगला वाईपास पर दो माह के लिए हनुमान मूर्ति से संभल- चन्दौसी मार्ग बंद किया गया है। इस दौरान यातायात संचालन परिवर्तित व्यवस्था लागू की गई है। इसके मद्देनजर आरटीओ आफिस, ट्रान्सपोर्ट नगर, संभल- चन्दौसी जाने वाले भारी वाहन बस/ ट्रैक्टर ट्रॉली/ ट्रक इत्यादि काशीपुर दोराहे से जीरो प्वाइंट दलपतपुर से चन्दौसी कट/ संभल कट गागन तिराह होकर चलाए गए।
आरटीओ आफिस, टीपी नगर, संभल-चन्दौसी से मुरादाबाद आने वाले भारी वाहन संभल कट, गागन तिराहा, स्वाद कट से ऊपर हाइवे होकर जीरो प्वाइंट दलपतपुर-काशीपुर दोराहा आए। उधर, आरटीओ आफिस, ट्रान्सपोर्ट नगर, संभल-चन्दौसी जाने वाला हल्के वाहन यथा छोटा हाथी, कार टेम्पू इत्यादि काशीपुर दोराहा से जीरो प्वाइंट दलपतपुर से चन्दौसी कट/संभल कट गागन तिराह होकर संचालित किए गए।
आरटीओ आफिस, ट्रान्सपोर्ट नगर संभल- चन्दौसी से मुरादाबाद आने वाला हल्के वाहन यथा छोटा हाथी, कार टेम्पू इत्यादि संभल कट, गागन तिराहा, स्वाद कट से ऊपर हाइवे होकर जीरो प्वाइंट दलपतपुर, काशीपुर दोराहा होकर चले। गोविंद नगर के सोनू और नेहा की दिक्क्त आसान नहीं रही। ई-रिक्शा और आटो बंद होने की वजह से दोनों को करीब चार किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ी। गागन तिराहे के रहने वाले मेडिकल कर्मी फैजान ने बताया कि इस रूट के यात्री परेशान हैं। टीआई अनुराधा सिंघल ने बताया कि डायवर्जन प्लान प्रभावी कर दिया गया है। इसके लिए दोनों प्वाइंट पर अतिरिक्त जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।