महिला परिचालक पद के लिए 6150 आवेदन आए
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिवहन निगम में महिला परिचालक पद पर भर्ती के लिए

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिवहन निगम में महिला परिचालक पद पर भर्ती के लिए अब तक 6150 आवेदन आए हैं। यह आवेदन ऑफ लाइन व ऑनलाइन किए गए हैं। निगम ने पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। निगम के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि रोजगार मेले के जरिए पांच-पांच क्षेत्रों का कल्स्टर बनाते हुए चार चरणों में महिला अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। रोजगार मेले के जरिए भी लोगों को आवेदन करने का मौका दिया गया था। इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि 25 अप्रैल थी। पहले सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही करने का विकल्प था पर ग्रामीण क्षेत्र की महिला अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए ऑफलाइन विकल्प भी दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।