Teen Found Hanging in Mirzapur Village Suspected Murder फंदे पर लटका मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsTeen Found Hanging in Mirzapur Village Suspected Murder

फंदे पर लटका मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका

Varanasi News - कछवांरोड, संवाद। खोचवा गांव (मिर्जामुराद) स्थित पानी टंकी के पास नीम के पेड़

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 25 April 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
फंदे पर लटका मिला किशोर का शव, हत्या की आशंका

कछवांरोड, संवाद। खोचवा गांव (मिर्जामुराद) स्थित पानी टंकी के पास नीम के पेड़ की डाली पर शुक्रवार सुबह गले में गमझा के सहारे फंदे पर किशोर का शव लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। खोचवा गांव निवासी भइया लाल का 17 वर्षीय पुत्र नीलू उर्फ नीलमणि गुरुवार देर शाम गांव में ही आई बारात में अपने चार दोस्तों संग गया और घर नहीं आया। परिजन रात में इंतजार करते रहे। परिजनों ने बताया शुक्रवार सुबह किशोर का खोजबीन कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि पानी टंकी के पास पेड़ पर फंदे से लटका है। परिजन किशोर का शव फंदे से उतार कर घर ले आये। चर्चा के अनुसार मृतक के शव के पास टूटा बेल्ट भी गिरा था, जिससे आशंका है की पहले गले में बेल्ट का फन्दा लगाया होगा, जो टूट गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने शव कब्जे में लेना चाहा तो परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर कहने लगे। मौके पर फरेंसिस टीम व डॉग स्क्वॉयट के साथ एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव पहुंचे। साथ मौके पर पहुँच जॉच पड़ताल में जुटी रही।जॉच पड़ताल के किशोर अपने माता पिता के तीन सन्तानो में सबसे छोटा और क्षेत्र के डगहरिया गांव स्थित एसबीपी इंटर कालेज में 10वी का छात्र था। प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।