Jharkhand Mukti Morcha Holds Worker Meet in Bedo Emphasizing Unity and Heritage जल, जंगल जमीन की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : भूषण तिर्की , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Mukti Morcha Holds Worker Meet in Bedo Emphasizing Unity and Heritage

जल, जंगल जमीन की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : भूषण तिर्की

झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में बेड़ो प्रखंड के पुरनापानी बाजारटांड़ में मांडर विधानसभा का कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित किया गया। विधायक भूषण तिर्की ने जल, जंगल और जमीन को हमारी पूंजी बताते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
जल, जंगल जमीन की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : भूषण तिर्की

बेड़ो, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में शुक्रवार को बेड़ो प्रखंड स्थित पुरनापानी बाजारटांड़ में मांडर विधानसभा के कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि गुमला के विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि जल, जंगल और जमीन हमारी पूंजी है। यह पूर्वजों की विरासत है इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। मांडर विधानसभा आंदोलनकारियों की भूमि है। झामुमो का बीजारोपण इस विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. विश्वनाथ भगत ने किया था। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर मांडर विधानसभा में झामुमो को मजबूत बनाने और मोर्चा के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।‌ इस दौरान नगड़ी टोली और पुरियो पतराटोली महिला मंडल द्वारा स्वागत गान और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मौके पर सहीन्द्र लकड़ा, पीटर तिर्की, मंगू लकड़ा, विमल उरांव, अमर टोप्पो, प्रदीप लकड़ा, बंधना उरांव, साधो उरांव, अल्विश बाड़ा, सुरेश बाड़ा, चुमानी उरांव, बांदे लकड़ा, सरदार रंजीत सिंह, मालती उरांव, सुरेश उरांव और छोटेराम उरांव आदि मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता सहीन्द्र लकड़ा और संचालन मंजू उरांव तथा धन्यवाद ज्ञापन संतोष लकड़ा ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।