ट्रक में करोड़ों का सामान लादकर चालक फरार
कश्मीरी गेट थाने में पीड़ित ट्रांसपोर्ट कंपनीके मालिक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, जांच शुरू

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली से ट्रक में करीब दो करोड़ रुपये की कीमत के कल पुर्जे लादकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने गुरुवार को ट्रांसपोर्ट कंपनी की शिकायत पर केस दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक प्रभजोत सिंह ओबेरॉय ने बताया कि 16 अप्रैल को कल पुर्जों से लोड ट्रक गुजरात के लिए रवाना किया था। चालक असगर को सामान सोमवार को पहुंचाना था, लेकिन वह राजस्थान के उदयपुर से गायब हो गया। उसकी आखिरी लोकेशन उदयपुर की मिली है। चालक की तलाश करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर पीड़ित ने कश्मीरी गेट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक असगर की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।