गिरफ्तारी के लिए थानों में नोटिस भेजा गया
रामपुर में अंचल कार्यालय ने 77 कर्जदारों को गिरफ्तार करने के लिए संबंधित थानों को नोटिस भेजा है। ये लोग विभिन्न बैंकों से लोन लेकर चुकता नहीं कर रहे हैं। गिरफ्तार किए जाने वाले 77 लोगों में से 57...

रामपुर। अंचल कार्यालय से 77 कर्जदारों को गिरफ्तार करने के लिए संबंधित थानों को नोटिस भेजा गया। इस बात कि जानकारी अंचल के प्रधान लिपिक जय प्रकाश ने दी और बताया कि विभिन्न बैंकों से लोन लेकर उपभोक्ताओं द्वारा चुकता नहीं किया जा रहा है। ऐसे 77 लोगों को चिन्हित किया गया है। इनमें 57 बेलांव, 7 करमचट व 13 सोनहन थाने के उपभोक्ता शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए नोटिस भेजा गया है। आज मसोई कैंप पर किसानों की विषेश बैठक रामपुर। किसान संघर्ष मोर्चा के ओर से शनिवार किसानों के साथ विषेश बैठक आयोजित की गई है। इस बात कि जानकारी देते हुए किसान संघर्ष मोर्चा के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि इसके लिए किसानों से संपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में बैठक स्थल चैनपुर के मसोई स्थित एक्सप्रेस-वे निर्माण कंपनी के बेस कैंप पहुंचने की अपील की जा रही है। बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरो पर रामपुर। प्रखंड के बसिनी गांव में जियर स्वामी जी महराज के सानिध्य में 20 मई से शुरू होनेवाले श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 4 एकड़ में यज्ञशाला, कथा मंच, विद्वानों को विश्राम के लिए कुटिया की तरह झोपड़ी बनवायी जाएगी। इस यज्ञ की तैयारी मुख्य रूप से संदीप कुमार सिंह की देखरेख में की जा रही है। पर्यटकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित उप डाकघर परिसर के पास बुद्धिजीवियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम के आतंकी हमला में मारे गए सभी पर्यटकों को 2 मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोकसभा की अध्यक्षता कवि सिपाही पांडेय मनमौजी ने की। शोकसभा में अरुण कुमार अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, शिव शंकर गुप्ता, अमित सेठ, प्रेम चौधरी, राजनाथ कश्यप सहित कई मौजूद थे। विश्व मलेरिया दिवस पर ली शपथ भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व मलेरिया दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने यह शपथ ली कि वह अपने प्रखंड एवं जिला को मलेरिया रोग से मुक्त करेंगे। इस दौरान अस्पताल में आए मरीज एवं आशा कार्यकर्ता के साथ एएनएम और अन्य कर्मियों को मलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक करने की शपथ ली। सभी ने अपने आसपास गंदगी जमा नहीं होने देने व मच्छरदानी का प्रयोग करने की बात कही। डीएम ने महोत्सव के तैयारी का लिया जायजा भगवानपुर। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम में 26 और 27 अप्रैल को आयोजित मुंडेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम की चल रही तैयारी का डीएम सावन कुमार ने शुक्रवार को जायजा लिया। उन्होंने रंगमंच के साथ-साथ इसके पास बनाए जा रहे अतिथियों के बैठने के लिए डी एरिया में लगाई जानेवाली कुर्सियों और गाड़े गए बांस-बल्ली को नजदीक से देखा। साथ में धार्मिक न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह, पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बेलांव बाजार में यूरिननल की सुविधा नहीं रामपुर। स्थानीय मुख्य बाजार बेलांव में प्रखंड प्रशासन द्वारा यूरिननल की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में बाजार करने या दफ्तार व थाना, बैंक में काम कराने आए लोगों को परेशानी हो रही है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और युवतियों को होती है। जबकि यूरिननल स्थापित कराने के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है। इसके बाद भी किसी का ध्यान इस ओर आकृष्ट नहीं हो रहा है। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि महागठबंधन ने जगजीवन स्टेडियम से एकता चौक तक निकाला कैंडिल जुलूस कहा, आतंकियों ने मानवीय संवेदना की हद पर कर दी, सरकार के निर्णय के साथ भभुआ, एक प्रतिनिधि। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की देर शाम कैंडिल जुलूस निकाला। शहर के जगजीवन स्टेडियम से जुलसू निकाला और कचहरी पथ होते हुए एकता चौक स्थित गांधी स्मारक पहुंचे। वक्ताओं ने इस घटना की निंदा की और कहा कि यह घटना मानवीय संवेदना को शर्मसार करनेवाली है। ऐसे आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है। हमलोग इस मुद्दे पर सरकार द्वारा लिए जानेवाले निर्णय के साथ हैं। एकता चौक के पास दो मिनट मौन धारण कर कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जुलूस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा, अनिल तिवारी, संजय चौबे, रोजा फारूकी, सुदर्शन राम, हरीश कुमार तिवारी, महेंद्र राम, गंगा उपाध्याय, सीपीआई की जिला सचिव प्रो. कमला सिंह, भाकपा माले के जिला सचिव विजय यादव, राजद के मुन्ना सिंह, बनारसी यादव, बिरजू पटेल आदि थे। फोटो- 25 अप्रैल भभुआ- 7 कैप्शन- पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को शुक्रवार की शाम एकता चौक पर श्रद्धांजलि देते महागठबंधन के कार्यकर्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।