पटना जंक्शन पर दो घंटे के भीतर फिर सज गई दुकानें
पटना जंक्शन के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई की। टीम ने कई ठेले और दुकानों को जब्त किया, लेकिन टीम के जाने के बाद वेंडरों ने फिर से दुकाने सजा लीं। अभियान के बावजूद लोगों को...

पटना जंक्शन के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कार्रवाई की। पटना जंक्शन से जीपीओ गोलंबर तक दोपहर में जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम पहुंची। अतिक्रमण हटाया और कई वेंडरों का ठेला और दुकान जब्त किया। टीम के जाते ही फिर से वेंडरों ने सड़क किनारे दुकान सजा ली। जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन तक लगातार अभियान चलने के बावजूद लोगों को कोई राहत नहीं मिल रही है। टीम पहुंचती है तो स्ट्रीट वेंडर्स में हडकंप मच जाती है। सड़क के दोनों ओर कब्ज़ा जमाए स्ट्रीट वेंडर्स जल्दबाजी में अपनी दुकान को समेटकर वहां से भागते हैं। मौके पर पहुंची अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने एक दर्जन से अधिक ठेला को जब्त भी किया, लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला। दो घंटे के भीतर ही अतिक्रमण हटाओ अभियान को ठेंगा दिखाते हुए सड़क के दोनों किनारे दुकानें फिर सज गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।