वाहन दुर्घटनाओं में दो महिला सहित पंद्रह लोग घायल
भभुआ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं और मारपीट की घटनाओं में 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं।...

सभी घायलों को इलाज के लिए परिजन लेकर पहुंचे सदर अस्पताल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर घायलों का किया गया इलाज (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई वाहन दुर्घटनाओं में दो महिला सहित 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उनके परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल के चिकित्सक द्वारा उनके घाव की ड्रेसिंग कराकर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया गया। जिन घायलों के परिजन नहीं आए थे, उन्हें फोन कर सदर अस्पताल बुलाया गया। घायलों में भभुआ वार्ड 25के पंकज कुमार जायसवाल, भगवानपुर थाना क्षेत्र के जैदपुर खुर्द के प्रशांत कुमार, कसेर के संजीत कुमार, मईडांड़ कला के संत कुमार पासवान, भभुआ थाना क्षेत्र के बारे निवासी अर्जुन साह, भभुआ वार्ड तीन के धर्मेन्द्र कुमार, पुलिस लाइन के पप्पू कुमार, रोहतास जिला के डेहरी ऑनसोन निवासी नीतीन कुमार, हाजीपुर के संजीत कुमार, भभुआ वार्ड 4 के सागर कुमार, चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरयिा के प्रिंस कुमार, अखलासपुर की पिंकी कुमारी, एकराम अली, मोकरी की मनतोरा देवी व वार्ड 9 के सलीम जावेद शामिल हैं। मारपीट में छह महिला सहित आठ जख्मी भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटनाओं में छह महिला सहित आठ लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ के संदीप कुमार, अखलासपुर की सुमन कुमारी, मुआ देवी, मोहनियां की निरजा देवी, सोनडिहरा के सीता राम पासवान, मोहनियां की ज्योति कुमारी, पिपरा की पुष्पा देवी व देवराढ़ की पूजा कुमारी शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। कैमूर पुलिस मामले की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।