Two Arrested for Alcohol Possession in Chanpur Legal Action Taken पेट्रोल पंप के पास से शराब संग दो आरोपित गिरफ्तार, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTwo Arrested for Alcohol Possession in Chanpur Legal Action Taken

पेट्रोल पंप के पास से शराब संग दो आरोपित गिरफ्तार

चैनपुर के हनुमान नगर में शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने वाहन जांच अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 25 April 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल पंप के पास से शराब संग दो आरोपित गिरफ्तार

दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में किया पेश, भेजे गए जेल उत्पाद पुलिस ने चैनपुर के हनुमान नगर में वाहन जांच में की कार्रवाई (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से उत्पाद विभाग की पुलिस ने शराब के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में भभुआ शहर के वार्ड 21 निवासी रामजी नोनिया के पुत्र राजेंद्र नोनिया तथा जितेंद्र चौधरी के पुत्र जयहिंद चौधरी शामिल हैं। इसकी पुष्टि उत्पाद अधीक्षक संतोष कुमार ने की। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराने के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि शराब मामले को लेकर जांच अभियान चल रहा था। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से बाइक पर सवार दो लोग आते दिखे। उन्हें रोककर जांच की गई, तो उनकी बाइक की डिक्की में छुपाकर रखी आठ पीस बियर शराब मिली। उन्होंने बताया कि जिले के सभी चेकनाका व चेक प्वाइंट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। नशे की हालत में तीन आरोपित धराए चांद। स्थानीय थाने की पुलिस ने नशे की हालत में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों में चांद थाना क्षेत्र के बहेरिया निवासी राजकुमार बिंद के पुत्र मराछु बिंद, दुगौली निवासी मटरू राम के पुत्र रिंकू राम तथा सिहोरिया निवासी राजवंश सिंह के पुत्र विपिन सिंह शामिल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण कराने पर तीनों द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई। उनके खिलाफ अप्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।