एनसीसी सी सर्टिफिकेट से मिलते हैं करियर में नए मौके
Lucknow News - 20 यूपी की एनसीसी कैडेट्स को कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने सी प्रमाण पत्र प्रदान किए। कर्नल त्रिवेदी ने इसे कैडेट्स की मेहनत और राष्ट्रीय सेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण बताया। लेफ्टिनेंट डॉ. बुशरा अल्वेरा...

20 यूपी गर्ल्स एनसीसी बटालियन में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी ने केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की 29 एनसीसी कैडेट्स को सी प्रमाण पत्र दिया। कर्नल त्रिवेदी ने कहा कि सी सर्टिफिकेट कैडेट्स की मेहनत, अनुशासन और राष्ट्रीय सेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण है। यह प्रमाण पत्र सैन्य व अन्य सरकारी सेवाओं में प्रवेश के लिए विशेष वरीयता प्रदान करता है, इससे कैडेट्स को अपने करियर में नए अवसर मिलते हैं। विवि की एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. बुशरा अल्वेरा ने कहा कि कैडेट्स देश की नारी शक्ति का प्रतीक हैं और उनके भीतर नेतृत्व, सेवा और समर्पण की भावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।