rajasthan bandh in 5 cities protest against pahalgam terror attack shops markets closed पहलगाम हमले के विरोध में राजस्थान बंद का ऐलान, पांच शहरों में उबाल; बाजारों में पसरा सन्नाटा, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan bandh in 5 cities protest against pahalgam terror attack shops markets closed

पहलगाम हमले के विरोध में राजस्थान बंद का ऐलान, पांच शहरों में उबाल; बाजारों में पसरा सन्नाटा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के विरोध में आज राजस्थान के पांच प्रमुख शहरों में बंद का ऐलान किया गया है। बाजारों और अनाज मंडियों में सन्नाटा पसरा है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर।Fri, 25 April 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के विरोध में राजस्थान बंद का ऐलान, पांच शहरों में उबाल; बाजारों में पसरा सन्नाटा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले के विरोध में आज राजस्थान के पांच प्रमुख शहरों– हनुमानगढ़, सीकर, झुंझुनू, कोटा और झालावाड़ में बंद का ऐलान किया गया। इन शहरों में हिंदू संगठनों के आह्वान पर व्यापारी वर्ग ने दुकानें बंद रखीं और आम जनजीवन पर इसका खासा असर देखने को मिला।

कोटा में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई, वहीं बाजारों और अनाज मंडियों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के प्रमुख स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। कोटा के पेट्रोल पंप दो घंटे तक बंद रखे गए। सीकर में कुछ दुकानों को जबरन बंद कराया गया, वहीं मंडावा कस्बे में मेडिकल स्टोर, सब्जी और चाय की दुकानों तक को बंद रखा गया।

इस बंद के माध्यम से लोग आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सीकर जिला मुख्यालय पर शाम को आक्रोश रैली निकालने और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

बीकानेर में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने कहा कि यह कृत्य मानवता के खिलाफ है और देश इसे कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

अजमेर में मुस्लिम समुदाय ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कैंडल मार्च निकाला। राजा साइकिल चौराहे से शुरू हुए इस मार्च में बड़ी संख्या में मुस्लिम नागरिक शामिल हुए। उन्होंने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' और 'भारत माता की जय' जैसे नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए पांच फैसलों की सराहना की और कहा कि देश का मुस्लिम समुदाय आतंकवाद के खिलाफ है और भारत के साथ खड़ा है। यह एकजुटता आतंकवाद के खिलाफ पूरे देश के संकल्प को दर्शाती है।