Neighbor Attacks While Mediating Domestic Dispute Robs Victim s House झगड़े में बीचबचाव करने पहुंचे पड़ोसी को पीटा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNeighbor Attacks While Mediating Domestic Dispute Robs Victim s House

झगड़े में बीचबचाव करने पहुंचे पड़ोसी को पीटा

मारपीट के बाद पीड़ित के घर में तोड़फोड़ करने के बाद नकदी और गहने चोरी कर फरार हुआ आरोपी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
झगड़े में बीचबचाव करने पहुंचे पड़ोसी को पीटा

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले के विवेक विहार में रविवार को पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी पर ही हमला करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद आरोपी छत के रास्ते पीड़ित के घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के बाद लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गया। इस दौरान आरोपी को मोबाइल फोन पीड़ित के घर पर छूट गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। शाहदरा के ज्वाला नगर में रहने वाले मोनू चौधरी ने बताया कि रविवार शाम करीब छह बजे उनकी मां घर के बाहर गली में बैठी थी। पड़ोसी अमित गुप्ता अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। पीड़ित की मां ने बीचबचाव की कोशिश की तो आरोपी उनसे भी झगड़ा करने लगा। मोनू ने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी भी पिटाई कर दी। थोड़ी देर बाद पीड़ित की छत से होते हुए आरोपी उनके घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा। आरोप है कि आलमारी में रखी नकदी और ज्वैलरी चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित जब ऊपर कमरे में पहुंचा तो आरोपी का मोबाइल फोन कमरे में ही पड़ा था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।