अवैद्य खनन स्थल और मार्गों को चिन्ह्ति कर करें कार्रवाई : डीसी
खूंटी में उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम के लिए अधिकारियों की कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने खनिजों के अवैध खनन...

खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें गत एक माह के दौरान खनिज पदार्थों के अवैद्य खनन एवं परिवहन की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। बैठक में डीसी ने खनिजों के अवैद्य खनन स्थलों को चिन्ह्ति कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम आपस में समन्वय बनाकर अवैद्य खनन एवं परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देशन दिए। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी, एमवीआई, सीओ एवं थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई का निदेश दिया। उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष छापामारी अभियान चलाने,साथ हीं अवैद्य खनन एवं परिवहन के मामलों में विधिसम्मत कार्रवाई का निर्देश भी दिए। बैठक में उपायुक्त ने ससमय स्टॉक यार्ड निरीक्षण के भी निर्देश दिए। साथ ही स्टॉक यार्ड द्वारा यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होने पर जांच एवं कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके अलावे राजस्व संग्रहण को लेकर भी उपायुक्त ने जानकारी लेते हुए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएफओ दिलीप कुमार यादव, एसडीओ दीपेश कुमारी, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा एसडीपीओ वरुण रजक, जिला खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह, डीटीओ मारुति मिंज, एमवीआई मो शहनवाज, एनडीसी कोमल कुमारी सहित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।