अंजुमन इस्लामिया ने की पहलगाम में पर्यटकों की हत्या की निंदा
अंजुमन इस्लामिया रातू के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया। उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए भारत सरकार से तत्काल कार्रवाई की...

रातू, प्रतिनिधि। अंजुमन इस्लामिया रातू के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न मस्जिद कमेटियों के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहलगाम में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन धारण किया। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहलगाम के निर्दोष पर्यटकों की हत्या की निंदा करते हुए भारत सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। वहीं अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। मौके पर कमरूल हक, अताउल्लाह अंसारी, अनिसुल रहमान, मोक्तार अंसारी, अजमुल अंसारी, सैय्यद फिरोज आलम, एहसानुल हक, आजाद अंसारी, अलीहसन अंसारी, नजरूल हक, हाशिम मंसूरी और अब्दुल रहमान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।